National : आंध्र प्रदेश के अगले सीएम होंगे चंद्रबाबू नायडू, इस तारीख को लेंगे शपथ   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आंध्र प्रदेश के अगले सीएम होंगे चंद्रबाबू नायडू, इस तारीख को लेंगे शपथ  

Renu Upreti
3 Min Read
TDP chief N Chandrababu Naidu
TDP chief N Chandrababu Naidu

आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है। बता दें कि इस राज्य में एनडीए में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी शामिल है। अब आंध्र प्रदेश के अगले सीएम टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू होंगे। वहीं अब उनके शपथ लेने की तारीख भी सामने आई है। 12 जून को चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे।

12 जून की शाम लेंगे शपथ

टीडीपी नेता रघु राम राज ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि 12 जून की शाम 4:55 बजे आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं उन्होनें यह भी बताया कि हमारे दोनों नेताओं पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी के प्रति बहुत सम्मान दिखाया है और हमें केंद्र से बहुत समर्थन मिलेगा। टीडीपी नेता रघुराम ने पूर्व की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि जगन रेड्डी सरकार ने राज्य का बहुत नुकसान किया है और उसको देखते हुए हमें केंद्र से ज्यादा समर्थन की जरुरत होगी। टीडीपी ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। टीडीपी नेता रविंद्र कुमार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कहा कि आंध्र प्रदेश में यह जारी रहेगा। इसमें कोई समस्या नहीं है।

मुसलमानों में आज भी गरीबी बनी हुई- नायडू

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में रहे हैं। उन्होनें 28 अप्रैल को एक वीडियो संदेश भी जारी किया था और कहा था कि मुसलमानों में आज भी गरीबी बनी हुई है, ऐसे में उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होनें कहा था कि हम मुसलमानों के चार फीसदी आरक्षण को बचाएंगे। उन्होनें यह भी कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में चार फीसदी आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी है।

बता दें कि चुनावों के दौरान आंध्र प्रदेश में जारी घोषणा पत्र में मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण का जिक्र नहीं किया गया था। इस घोषणा पत्र में 19 से 59 साल की महिलाओं के लिए 1500 रुपये महीने का पेंशन, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3000 बेरोजगारी भत्ता शामिल था। इसके अलावा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा भी घोषणा पत्र में शामिल था।  

Share This Article