Business : Tata Motors Share हुए 1,000 पार, अब कारोबार अलग करने जा रही कंपनी, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tata Motors Share हुए 1,000 पार, अब कारोबार अलग करने जा रही कंपनी, जानें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
tata-motors-share-price

Tata Motors Share की कीमत 1,000 रुपये के स्तर को पार कर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। कंपनी के शेयरों ने आज 5 मार्च को कारोबार के दौरान करीब 7% की तेजी के साथ 1,065.60 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छुआ। टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी कंपनी की ओर से अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेज को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने के फैसले के बाद आया है। यह तेजी बताती है कि निवेशकों और ब्रोकरेज फर्मों को टाटा मोटर्स का यह फैसला पसंद आया है।

जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस फैसले के बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग दिया और इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। जेपी मॉर्गन ने यह टारगेट सोमवार के 998 रुपये के बंद भाव पर दिया था, जो इस शेयर में 1.2 फीसदी तेजी की उम्मीद जगाता था।

नोमुरा ने दी Buy रेटिंग

नोमुरा ने टाटा मोटर्स को खरीदें Buy की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,057 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मध्यम अवधि में, इस फैसले से दोनों कंपनियों को अधिक स्वतंत्रता के साथ अपनी रणनीतियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज ने कहा, हमारा मानना है कि पैसेंजर व्हीकल बिजनेज में खासतौर से कंपनी के पास अगले कुछ सालों में अधिक वैल्यू बनाने की क्षमता है। साल 2020 के बाद इस सेंगमेंट में उल्लेखनीय बदलाव आया है।

कुछ ब्रोकरेज फैसले से खुश नहीं

हालांकि, कुछ ब्रोकरेज इस फैसले से खुश नजर नहीं आए हैं। इन्वेस्टेक ने इस शेयर पर होल्ड की रेटिंग दी है और कहा कि इस फैसले का वैल्यूएशन पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। वहीं InCred ने स्टॉक को पोर्टफोलियो में रेडयूस करने की सलाह दी है और कहा कि डीमर्जर के बाद, करीब 68 प्रतिशत वैल्यूएशन पैसेंजर व्हीकल का हो सकता है। जबकि बाकी 38 प्रतिशत वैल्यूएशन सीवी सेगमेंट के साथ होगा। ब्रोकरेज ने एक नोट मे कहा, हमे कारोबार में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Share This Article