Highlight : 2026 तक राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

2026 तक राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogita Bisht
1 Min Read
सीएम

सचिवालय में ‘सशक्त उत्तराखण्ड @ 2025’ के अंतर्गत समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम धामी ने 2026 तक राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

2026 तक राज्य की GSDP को दोगुना करने का लक्ष्य

सचिवालय में ‘सशक्त उत्तराखण्ड @ 2025’ के अंतर्गत समीक्षा बैठक ली। इस दौरान राज्य की GSDP को 2026 तक दोगुना करने का लक्ष्य देते हुए विभागीय अधिकारियों को अपनी गेम चेंजर योजनाओं को तेज़ी से लागू करने के निर्देश दिए। इन योजनाओं का प्रभाव वर्ष 2026 तक प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे जिससे उत्तराखण्ड के विकास को भी अभूतपूर्व गति मिलेगी

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आए निवेश प्रस्तावों की तेजी से ग्राउंडिंग करने के साथ ही राज्य की आर्थिकी बढ़ाने के लिए नवाचार पर विशेष ध्यान दें। सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का उद्देश्य उत्तराखण्ड को पर्यटन के साथ ही सामाजिक और आर्थ‍िक दृष्टिकोण से भी एक मजबूत राज्य बनाना है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।