Entertainment : Adil Durrani को मिला Tanushree Dutta का सपोर्ट, राखी सावंत को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Adil Durrani को मिला Tanushree Dutta का सपोर्ट, राखी सावंत को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
adil durani-tanushree dutta

राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अभिनेत्री और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहते है। राखी के खिलाफ और आदिल के सपोर्ट में अक्सर लोग उतरते रहते है।

ऐसे में अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता आदिल के सपोर्ट में आई है। साथ ही उन्होंने राखी पर इलज़ाम लगाया की उन्होंने मी टू मूवमेंट के समय उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की थी। साथ ही उन्होंने राखी को साइकोपैथ कहा और काफी शॉकिंग खुलासे भी किए।

राखी को लेकर किए चौंकाने वाला खुलासे

खबरों की माने तो तनुश्री ने कई पुराने मामलों पर बात की जो राखी से जुड़े है। उन्होंने बताया की “ओल्ड विक्टिम राखी को बिलकुल फेस नहीं करना चाहते क्योंकि वो उनके लिए काफी बुरा भला बोलती है। आगे उन्होंने बताया की राखी के खिलाफ दो मामलें दर्ज हुए है।

जहां दो लड़कों ने आत्महत्या कर ली। राखी पर सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप है। जिसके बाद आदिल ने बताया की मामला चार साल से ज्यादा नहीं चला क्योंकि लड़कों के माता-पिता राखी से लड़ नहीं पाए।”

तनुश्री ने राखी के व्यवहार की आलोचना

आगे तनुश्री कहती है की राखी काफी अग्रेसिव है। वो एक आक्रामक आदमी जैसे लड़ती है। कैसे आदिल और राजश्री के लिए राखी के पास हर एक दिन नया शख्स होता था झूट बोलने के लिए। राखी बुरी है।

धर्म परिवर्तन के बाद भी वो खुद नहीं बदल पाई। आगे अभिनेत्री कहती है की जब वो पड़की जाती है तो वो पलट जाती है। बेचारी बन जाती है और अपने स्ट्रगल के बारे में बताने लगती है।

आदिल ने भी लगाए आरोप

राखी के एक्स हस्बैंड आदिल ने भी राखी पर उनके माता-पिता की हेल्थ बिगड़ने का आरोप लगाया। आदिल ने कहा की राखी की वजह से उनके माता-पिता को बीपी और डायबिटिज की समस्या हो गई। बिना किसी अपराध के राखी ने मुझे जल भेज दिया।

आप कल्पना कर सकते है की मेरे माता पिता की स्थिति क्या होगी जब उन्होंने देखा की उनका बेटा जेल में है। उनका में इकलौता बेटा हूं। राखी की वजह से मेरे मां-पिताजी का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ा। मेरे बाहर आने के बाद भी राखी ने मेरे ऊपर कई आरोप लगाए। जिससे मेरे मां बाप परेशान हुए है।

Share This Article