Highlight : आज भारी वाहनों के लिए बंद रहेगी टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क, इसलिए लिया गया ये फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज भारी वाहनों के लिए बंद रहेगी टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क, इसलिए लिया गया ये फैसला

Yogita Bisht
3 Min Read
बंद रहेगा हाईवे

राष्ट्रीय राजमार्ग नौ टनकपुर से चंपावत के पास आज भारी वाहनों के लिए पूरे दिन तथा हल्के वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। स्वाला में मार्ग मे मलबा आने के कारण जिला प्रशासन द्वारा ये निर्णय आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है क्योंकि एनएच इस स्थान में जोखिम भरा बना हुआ है।

आज भारी वाहनों के लिए बंद रहेगी टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क

टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क पर आज भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि बीते दिनों जिले में हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षति के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग घाट से टनकपुर तक विभिन्न 28 स्थानों में बाधित हो गया था। इन सभी स्थानों में मार्ग को ठीक कर यातायात सुचारू किया गया।

लेकिन मार्ग स्वाला में अतिसंवेदनशील स्थल है। उसमें लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध है। जहां से लगातार मलबा हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को भी एन एच द्वारा उक्त स्थान में 5 मशीनों के माध्यम से मलबा हटाने का काम देर शाम तक किया गया लेकिन लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क नहीं खुल पाई।

आज भी मलबा हटाकर सड़क खोलने का किया जाएगा काम

जिलाधिकारी ने बताया कि गुरूवार सुबह से ही स्वाला पर सड़क से मलबा हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सड़क मार्ग सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इस मार्ग का खुलना अत्यंत आवश्यक भी है। इस स्थान में लगातार पहाड़ी से मलबा आने के कारण अति संवेदनशील हो गया है। गुरुवार को उक्त सड़क मार्ग समय से खुले इसलिए आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भारी वाहन पूरे दिन तथा हल्के वाहनों के लिए प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चंपावत से टनकपुर के मध्य आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

लोगों को हो रही भारी परेशानी

डीएम ने कहा कि सड़क न खुलने की स्थिति में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से पहले ही बता दिया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एनएच पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहनों को टनकपुर के ककराली गेट लोहाघाट, चंपावत और घाट आदि स्थानों में रोका जा रहा है।

लोगों को सड़क बंद होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लोग हल्द्वानी से अतिरिक्त दूरी व किराया देकर यात्रा कर रहे हैं। एनएच बंद होने से अब पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरी वस्तुओं का अभाव होने लगा है। सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गए क्योंकि सड़क लगभग एक हफ्ते से बंद चल रहा है जिस कारण चंपावत के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिला भी पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।