Big News : बेरोजगार संघ की हुई सरकार से वार्ता, अपर मुख्य सचिव के सामने बेरोजगारों ने रखी अपनी मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगार संघ की हुई सरकार से वार्ता, अपर मुख्य सचिव के सामने बेरोजगारों ने रखी अपनी मांग

Yogita Bisht
2 Min Read
UK Govt

UK Govt

 

शुक्रवार को बेरोजगार संघ ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। सचिवालय में बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव को अपने मुद्दों से अवगत कराया।

बेरोजगार संघ की हुई सरकार से वार्ता

बेरोजगार संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को सरकार से बातचीत की। इस दौरान बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर अपने मुद्दों से उन्हें अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।

सरकार का उद्देश्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हो परीक्षाएं

बेरोजगार संघ के सदस्यों से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बिल्कुल निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाए। इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है।

उन्होंने बताया कि बीते दिन उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश -2023 के प्रख्यापन हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए ही इतना सख्त कानून बनाया जा रहा है।

सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। देश में इतना सख्त कानून किसी भी अन्य राज्य में नही है।

परीक्षाओं में धांधली करने वाले सलाखों के पीछे

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गत एक वर्ष से परीक्षाओं में धांधली से सम्बन्धित शिकायतों पर पूरी निष्पक्षता से जांच हुई है। जांच के परिणामस्वरूप कई दोषी जेल की सलाखों के पीछे हैं। इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्यवाही की है। बहुत सख्ती से जांच हुई है। भर्ती परीक्षाओं में अनुचित कार्य करने की मंशा रखने वाले लोगों के लिए एक कड़ा संदेश गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।