Entertainment : Khufiya Trailer: 'खुफिया' का ट्रेलर हुआ आउट, रॉ एजेंट के किरदार में नज़र आई अभिनेत्री तब्बू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Khufiya Trailer: ‘खुफिया’ का ट्रेलर हुआ आउट, रॉ एजेंट के किरदार में नज़र आई अभिनेत्री तब्बू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khufiya trailer

Khufiya Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू आज कल अपनी फिल्म ‘खुफिया के लिए खबरों में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था। ऐसे में आज फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रीलीज़ कर दिया था।

ट्रेलर के आउट होते ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बता दें की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द स्ट्रीम होने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

‘खुफिया’ का ट्रेलर हुआ जारी

फिल्म का टीज़र काफी मजेदार था। ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू के साथ अभिनेता अली फजल एहम किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में तब्बू ने कृष्णा मेहरा का रोल अदा किया है। जो की एक रॉ एजेंट है। इस फिल्म में वो भारत के रक्षा रहस्यों को बेचने वालों का पता लगाती हुई नज़र आएंगी।

फिल्म में अली का किरदार

तो वहीं फिल्म में अली फजल देव की भूमिका निभा रहे है। जिसपर देशद्रोही होने का इलज़ाम है। ऐसे में वो ये मानने से इनकार करते है की वो देशद्रोही है। वो कहते हुई दिखाई दे रहे है की ‘उनकी सोच देश के लोगों से आगे है बस यही मेरा अपराध है। वो एक कट्टर देशभक्त है।’

फिल्म कब होगी स्ट्रीम

तब्बू और अली फैज़ल को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है। विशाल भारद्वाज की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म पांच अक्टूबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

Share This Article