T20 World Cup 2024 को बुधवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया और अमेरिका की भिड़ंत देखने को मिली। जहां अमेरिका को इंडिया ने सात विकेट से करारी हार दी। लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने टॉप-8 में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में टॉप आठ में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने जगह बना ली है। ।
T20 World Cup 2024 में इंडिया ने अमेरिका को हराया
इस बार T20 विश्व कप में टोटल 20 टीमों ने भाग लिया है। जिन्हें चार ग्रुप में बाटा गया है। हर एक ग्रुप में पांच टीमें है। हर एक ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर 8 में जगह बनाएगी। ग्रुप ऐ में टीम इंडिया मौजूद है। ऐसे में अमेरिका को हारने के बाद टीम टॉप-8 में पहुंच गई है।
जहां उसका पहला मुकाबला ग्रुप-सी की टॉप पर बनी टीम के साथ होगा। जिसके बाद दूसरी मैच भारत को ग्रुप डी की नंबर 2 वाली टीम के साथ होगा। जिसके बाद टीम का आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। बता दें की ऑस्ट्रेलिया भी टॉप 8 में पहुंच गई है।
पहले ही तय था IND vs AUS का मैच
बता दें की ICC ने पहले ही इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच रखने का तय कर दिया था। टॉप-8 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया किसी भी पोजीशन में रहती। इनका भिड़ना तय था। इसके लिए केवल दोनों टीमों को सुपर 8 में जगह बनानी थी।
टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच
बता दें की टीम इंडिया की लीग स्टेज में आखिरी भिड़ंत कनाडा के खिलाफ होगी। फ्लोरिडा में ये मैच 15 जून को खेला जाएगा। भारत के लिए ये मैच इतना जरुरी नहीं है क्योंकि टीम पहले ही टॉप-8 में जगह बना चुकी है।