Sports : ENG Vs WI: इंग्लैंड के सामने नहीं चली वेस्टइंडीज़ की दादागीरी, सुपर-8 में आठ विकेट दर्ज की जीत, साल्ट ने खेली तूफानी पारी  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ENG vs WI: इंग्लैंड के सामने नहीं चली वेस्टइंडीज़ की दादागीरी, सुपर-8 में आठ विकेट दर्ज की जीत, साल्ट ने खेली तूफानी पारी 

Uma Kothari
2 Min Read
ENG vs WI t20 world cup 2024 super-8 match johney bairstrow and philip salt

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में कल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़(ENG vs WI) की टीम आपस में भिड़ी थी। दोनों के बीच ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। ऐसे में इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से ये मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत का श्रेय फिलिप सॉल्ट को जाता है।

सॉल्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल है। ग्रुप स्टेज के मैचों के दौरान भी वेस्टइंडीज की बेहतरीन फॉर्म इंग्लैंड के आगे नहीं चल सकी थी। ऐसे में सुपर-8 के इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज़ की दादागीरी इंग्लैंड के सामने नहीं चल सकी।

ENG vs WI

ENG vs WI: वेस्टइंडीज़ ने 180 रनों का दिया लक्ष्य

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में कल हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज़ ने चार विकेट खोकर 180 रन बनाए। जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने चार चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 38 रन बनाए। ऐसे में इंग्लैंड ने ये मुकाबला बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड ने एकतरफा जीत की दर्ज

महज़ 17.3 ओवर में इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। बटलर जहां 25 रन बनाकर आउट हो गए। तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद फिलिप सॉल्ट ने जॉनी बेयरस्टो टीम को जीत की तरफ ले गए। दोनों के बीच नाबाद 97 रनों की साझेदारी हुई। सॉल्ट ने 87* तो वहीं बेयरस्टो ने 48* रनों की पारी खेली।

Share This Article