Sports : SA Vs BAN: बांग्लादेश को ICC के इस नियम की वजह से मिली हार, अफ्रीका ने चार रनों से जीता मुकाबला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SA vs BAN: बांग्लादेश को ICC के इस नियम की वजह से मिली हार, अफ्रीका ने चार रनों से जीता मुकाबला

Uma Kothari
3 Min Read
T20 WORLD CUP 2024 BAN vs SA ICC Rule

T20 World Cup 2024 में सोमवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका बनाम बांगलादेश (SA vs BAN) की भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में अफ्रीका की टीम कम टोटल डिफेंड करने में कामयाब रही।

ऐसे में बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी ICC का एक नियम (ICC Rule) घातक साबित हुआ। इस नियम के चलते टीम को चौका नहीं दिया गया। जिसके चलते बांग्लादेश के हाथों से ये मैच फिसल गया। तो क्या है ये नियम?, जिससे बांग्लादेश को ये मैच गवाना पड़ा, आइए जानते हैं।

बांग्लादेश को ICC के इस नियम की वजह से मिली हार

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका T20 World Cup 2024 के 21 वें मैच में आमने-सामने थी। इस मैच को बांग्लादेश चार रनों से हार गया। ऐसे में मैच के दौरान अंपायर ने टीम को चौका नहीं दिया। जो टोटल में अगर जुड़ जाता तो बांग्लादेश ये मुकाबला जीत सकती थी।

SA vs BAN मैच में क्या हुआ?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 17वें ओवर में लेग बाई के चार रन अंपायर द्वारा नहीं दिए गए। दरअसल बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह को अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन बोलिंग करवा रहे थे। ऐसे में 17 वें ओवर की दूसरी गेंद महमूदुल्लाह के पद पर लगकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई। ऐसे में टीम को लेग बाई के चार रन मिलने चाहिए थे। लेकिन गेंद के बाउंड्री पर जाने से पहले ही अफ्रीका ने एलबीडब्ल्यू की अपील की।

नहीं मिले लेग बाई के चार रन

जिसके चलते महमूदुल्लाह को फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया। तुरंत ही महमूदुल्लाह ने रिव्यू लिया। जिसमें थर्ड अंपायर में नॉट आउट का सिग्नल दिया। ऐसे में नियम के अनुसार टीम को लेग बाई के चार रन भी नहीं मिले। नियम की माने तो अगर फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया है तो उस गेंद पर लिया गया कोई भी रन या बॉउंड्री काउंट नहीं होती। अंपायर जैसे ही आउट देता है तो वो बॉल डेड मानी जाती है।

किसी भी टीम के लिए घातक ये नियम

ये नियम किसी भी टीम के लिए क्रूसीएल सिचुएशन में घातक साबित हो सकता है। खासकर अगर वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसा हो तो टीम को भरी नुक्सान हो सकता है।

Share This Article