Sports : हो गया कन्फर्म! रोहित शर्मा को सौपी गई T20 World Cup 2024 में टीम की कप्तानी, हार्दिक पंड्या बनेंगे उपकप्तान? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हो गया कन्फर्म! रोहित शर्मा को सौपी गई T20 World Cup 2024 में टीम की कप्तानी, हार्दिक पंड्या बनेंगे उपकप्तान?

Uma Kothari
3 Min Read
ROHIT SHARMA HARDIK PANDYA T20 WORLD CUP 2024

T20 World Cup 2024 को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लेकर उन्होंने घोषणा की है। जय शाह ने ऐलान किया की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को सौपी गई है। तो वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

रोहित शर्मा कप्तान, हार्दिक पंड्या होंगे उपकप्तान

काफी समय से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर खबरें फैल रही थी। क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते थे की टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौपी जाएगी।

ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इन सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगाते हुए टीम के कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। तो वहीं हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

कब से होगा T20 World Cup का आगाज

14 फरवरी को जय शाह ने टी२० के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के नाम की घोषणा की।बता दें की टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ एक जून से होने जा रहा है। टूर्नामेंट यूएसए-वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। ये वर्ल्ड कप एक से 29 जून के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के साथ है। जिसके बाद नौ जून को टीम इंडिया की भिड़ंत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतेंगे वर्ल्ड कप

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के के नए नामकरण के दौरान जय शाह ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा की भले ही टीम इंडिया 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई हो।

लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर हमने दिल जीत लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप हम जरूर जीतेंगे और देश का झंडा गाड़ेंगे। इस दौरान रोहित शर्मा भी वहीं मौजूद थे। रोहित के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़, मोहम्मद सिराज आदि खिलाड़ी शामिल थे।

T20 World Cup 2024 में टीम इडिंया का शेड्यूल

  • इडिंया VS आयरलैंड – 5 जून, न्यूयॉर्क
  • इडिंया VS पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयॉर्क
  • इडिंया VS यूएसए – 12 जून, न्यूयॉर्क
  • इडिंया VS कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा
Share This Article