Sports : टीम के लिए T20 World Cup 2024 से पहले बड़ा झटका, IND Vs PAK मैच नहीं खेलेगा ये स्टार प्लेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टीम के लिए T20 World Cup 2024 से पहले बड़ा झटका, IND vs PAK मैच नहीं खेलेगा ये स्टार प्लेयर

Uma Kothari
2 Min Read
T20 WORLD CUP 2024 IND vs PAK

T20 World Cup 2024 का आगाज हो चुका है। विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आज यानी पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जिसके बाद दूसरा मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान से 9 जून(ND vs PAK) को होगा। ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

टीम में शामिल नहीं होगा ये स्टार खिलाड़ी

इस बात के जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दी है। बता दें कि पाकिस्तान का पहला मुकाबला अमेरिता से होना है। ऐसे में इस मैच के लिए इमाद प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने ये जानकारी दी है। पीसीबी ने कहा की इमाद सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होगें।

IND vs PAK मैच में नहीं होंगे उपलब्ध

हाल ही में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली। जहां पर इमाद वसीम चोटिल हो गए। उनकी पसली में प्रैक्टिस करते वक्त दर्द हुआ। हालांकि टीम को उम्मीद थी कि वो टी20 विश्व कप खेलेंगे। लेकिन अब पहलेे ही मैच में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। ऐसे में कहा जा रहा है कि वो आने वाले IND vs PAK मैच भी मिस कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने विश्व कप के लिए संन्यास लेने के बाद दोबारा टीम में शामिल हुए।

पाकिस्तान T20 World Cup 2024 स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, नसीम शाह, उस्मान खान, शादाब खान, अफरीदी और शाहीन शाह

Share This Article