National : सड़क पर आरोपी को बचाने के लिए निकले है, जिसने फुटेज गायब की, स्वाति मालिवाल का सीएम केजरीवाल पर निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क पर आरोपी को बचाने के लिए निकले है, जिसने फुटेज गायब की, स्वाति मालिवाल का सीएम केजरीवाल पर निशाना

Renu Upreti
2 Min Read
Swati Maliwal targets CM Kejriwal
Swati Maliwal targets CM Kejriwal

स्वाति मालिवाल मामले में आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बिभव की गिरफ्तारी के बाद आज अरविंद केजरीवाल सड़क पर उतरेंगे और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीएम केजरीवाल का बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करने का कार्यक्रम है। इस बीच केजरीवाल के सड़क पर उतरने के फैसले को लेकर स्वाति मालिवाल ने उन पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधा है।

स्वाति मालिवाल का एक्स पर पोस्ट

स्वाति मालिवाल ने लिखा, किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किए और फोन फोरमेट किया?  काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। स्वाति ने भले ही अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनका निशाना सीएम केजरीवाल की तरफ ही है।

बीजेपी मुख्यालय में बढ़ाई सुरक्षा

वहीं आप पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि आप पार्टी ने प्रदर्शन के लिए कोई इजाजत नहीं ली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बीजेपी ऑफिस के आस पास 144 धारा लगी रहती है, चुनाव आचार संहिता भी लगी हुई है। आप पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है।    

Share This Article