आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य Swati Maliwal ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायत पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि सीएम हाउस के अंदर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालिवाल बताया है।
दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन सेल के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि कथित घटना के संबंध में दो कॉल मिली थी। जिसमे पहली कॉल सुबह लगभग 9.40 बजे की गई। पहली कॉल में किसी ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन सुबह करीब 9.54 बजे दूसरी कॉल मिली। कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि उनका नाम स्वाति मालीवाल है और दिल्ली के सीएम के सहयोगी विभव कुमार उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।
Swati Maliwal ने नहीं दिया बयान
घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस की तीन वैन मौके पर पहुंची। लेकिन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिस सीएम आवास के अंदर नहीं गई। इसी के साथ पुलिस को वहां स्वाति मालिवाल नहीं मिली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। ना ही स्वाति मालिवाल की तरफ से इस मामले में कोई बयान दिया गया है।
बीजेपी के नेता की मामले में प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल कट्टर बेईमान ही नहीं बल्कि औरतों के साथ दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी भी करते हैं। आज राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने शिकायत की है कि केजरीवाल के पीए ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर मारपीट की। इनती पढ़ाई लिखाई का क्या फायदा सीएम केजरीवाल, अगर आपने औरतों की इज्जत करना नहीं सीखा।