Entertainment : लुक्स पर निगेटिव कमेंट करने वालों की Swara Bhasker ने लगाई क्लास, कुछ और फोटोज शेयर कर लिखा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लुक्स पर निगेटिव कमेंट करने वालों की Swara Bhasker ने लगाई क्लास, कुछ और फोटोज शेयर कर लिखा ये

Uma Kothari
2 Min Read
swara bhaskar reply to trollers

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) एक बार फिर खबरों में बनी हुई है। इस बार वो अपने बयान की वजह से सुर्खियों में नहीं बनी है। बल्कि अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हो रही हैं। पोस्ट मेरिस उनकी फोटोज को देखकर लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में अब स्वरा ने इन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Swara Bhasker के लुक्स पर किए निगेटिव कमेंट

दरअसल बीते दिन स्वरा भास्कर अपने पति फहाद के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात करने गई थी। इस मुलाकात की तस्वीरें स्वरा ने सोशल मीडिया पर साझा भी की थी। इस दौरान अभिनेत्री बेहद ही सिंपल आउटफिट में नजर आईं। ऐसे में स्वरा का पहले से बदला लुक देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लग गए।

इस पोस्ट पर लोगों ने खूब निगेटिव कमेंट्स किए। कुछ लोग उनकी पुरानी तस्वीरों को लगाकर उनके अभी के लुक को क्मपेयर भी कर रहा था। हालांकि इस ट्रोलिंग से स्वरा को फर्क नहीं पड़ा। बढ़ते वजन और बदले लुक की वजह से स्वारा को ट्रोल करने वाले लोगों को एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया।

https://twitter.com/ReallySwara/status/1859376409623277944

स्वरा ने ट्रोल कर रहे लोगों की लगाई क्लास

ट्रोलिंग को देख स्वरा चुप नहीं बैठी। उन्होंने ट्रोल कर रहे लोगों को मुंह तोड़ा जवाब दिया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, ” मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे कपड़ो की पसंद एक राष्ट्रीय साइबर बहस का मुद्दा बन जाएगी। (विचित्र!) ये शादी के बाद की मेरी और तस्वीरें हैं ताकि संघी कीड़ों को उनके गोबर के लिए और अधिक चारा मिल सके। मुझे खेद है कि फ़हाद अहमद (स्वरा भास्कर के पति) आपके रूढ़िवादी मुस्लिम पति की छवि में फिट नहीं बैठता। ज़ोर-ज़ोर से हंसना!”

Share This Article