Entertainment : स्वरा भास्कर ने इस सपा नेता के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वरा भास्कर ने इस सपा नेता के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
swara bhaskar स्वरा भास्कर

swara bhaskar स्वरा भास्कर

 

बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फयाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है।

 

बताया जा रहा है कि स्‍वरा ने इस साल की शुरुआत में ही शादी कर ली थी। ये शादी छह जनवरी को हुई थी। स्‍वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी पर इस तस्‍वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं द‍िख रहे थे। लेकिन अब स्‍वरा ने अपनी जनवरी हुई इस शादी का ऐलान कर द‍िया है।

सपा नेता हैं स्वरा के पति

स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं। स्वरा ने एक वीड‍ियो शेयर क‍िया है ज‍िसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्‍टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं। इन दोनों ने 6 जनवरी को स्‍पेशल मैरेज एक्‍ट के तहत अपनी शादी रज‍िस्‍टर की है। शादी के बाद की एक तस्‍वीर में स्‍वरा रोते हुए भी नजर आ रही हैं।

 

शेयर किया वीडियो

स्‍वरा भास्‍कर ने एक वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्‍यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्‍ती म‍िली, और फ‍िर हमने एक-दूसरे को पा लि‍या. मेरे द‍िल में तुम्‍हारा स्‍वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्‍हारा है.।’

 

Share This Article