Entertainment : Gayatri Joshi Car Accident: 'स्वदेश' एक्ट्रेस गायत्री जोशी हुई कार हादसे का शिकार, दो की मौत, देखिए वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gayatri Joshi Car Accident: ‘स्वदेश’ एक्ट्रेस गायत्री जोशी हुई कार हादसे का शिकार, दो की मौत, देखिए वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Gayatri Joshi Car Accident: 'स्वदेश' एक्ट्रेस गायत्री जोशी

Gayatri Joshi Car Accident: फिल्म स्वदेश(Swades) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री गायत्री जोशी का कार एक्सीडेंट हो गया है।

इटली में गायत्री और उनके पति कार से कही जा रहे थे। तभी गायत्री जोशी कार हादसे का शिकार हो गई । इस भयानक एक्सीडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्सीडेंट इतना भयानक था की एक स्विस कपल की मौत हो गई।

इस कारण हुआ हादसा(Gayatri Joshi Car Accident)

अपने पति के साथ अभिनेत्री गायत्री इटली वेकेशन के लिए गई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक कार एक्सीडेंट इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ। इस दौरान गायत्री और उनके पति लेम्बोर्गिनी कार में थे। जिसमें उनकी कार फेरारी से जा टकराई।

खबरों की माने तो एक्सीडेंट मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की वजह से हुआ। दोनों ही कार ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में थी। जिस वजह से दोनों कारों में टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक पलट गया और फेरारी कार में आग लग गई।

ठीक हैं गायत्री

इस एक्सीडेंट में गायत्री और उनके पति दोनों ठीक है। मीडिया से हुई बात में गायत्री ने बताया की वो और उनके पति इटली में है। यहां उनका एक्सीडेंट हो गया। लेकिन भगवान की वजह से हम दोनों एक दम स्वस्थ है। बता दें की गायत्री और उनके पति विकास दोनों ठीक है लेकिन फेरारी में मौजूद कपल की एक्सीडेंट में मौत हो गई।

वायरल हुआ वीडियो

एक वीडियो इंटरनेट पर घूम रहा है।जिसमें ये एक्सीडेंट रिकॉर्ड हुआ। इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की कैसे ओवरटेक की वजह से कारों में टक्कर हो जाती है। जिसकी वजह से दोनों कार और ट्रक पलट जाते है।

Share This Article