Highlight : लोहाघाट में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, साफ-सुथरे स्थान को बना दिया कूड़ेदान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोहाघाट में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, साफ-सुथरे स्थान को बना दिया कूड़ेदान

Yogita Bisht
3 Min Read
कूड़ा

एक ओर जहां भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है और लोगों को कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत चंपावत स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।

साफ-सुथरे स्थान को बना दिया कूड़ेदान

चंपावत में स्वच्छ भारत मिशन का पलीता लग रहा है। लोहाघाट के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने लोगों के द्वारा सड़क किनारे साफ स्थान पर कूड़ा फेंक कर वहां पर कूड़े का ढेर बना दिया गया है। जिस कारण पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश है। कूड़े के ढेर के कारण आस-पास के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गंदगी फैलने के साथ ही बढ़ गया है बंदरों का आतंक

पाटन ग्राम की प्रभा पाटनी ने बताया जिला पंचायत चंपावत के द्वारा पॉलिटेक्निक के पास कूड़ेदान रखवा दिए गए हैं। जिस कारण लोगों ने इस साफ-सुथरे स्थान पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि लोग कूड़ेदान में कूड़ा ना फेंक कर सड़क किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ ही बंदरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।

कूड़े के निस्तारण के लिए नहीं है व्यवस्था

प्रभा पाटनी का कहना है कि जिला पंचायत ने कूड़ादान तो रखवा दिया लेकिन कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि पाटन ग्राम सभा के द्वारा हर घर से कूड़ा उठाने के लिए वाहन लगाया गया है। लोगों ने कहा कि जिला पंचायत के द्वारा इस स्वच्छ स्थान को कूड़ा घर बना दिया गया है।

लोगों ने की कूड़ेदान को हटवाने की मांग

स्थानीय लोगों ने जिला पंचायत से इस स्थान से कूड़ेदान को तुरंत हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से इस जगह को कूड़ा मुक्त किया गया था लेकिन एक बार फिर से जिला पंचायत के कारनामे से क्षेत्र में गंदगी का ढेर लगने लगा है। लोगों ने प्रशासन से जिला पंचायत के अधिकारियों पर कार्यवाई करने और इस स्थान से कूड़ेदान को हटवाने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।