Highlight : सस्पेंस खत्म : HRD मंत्री निशंक ने बताया कब जारी होगा CBSE-10वीं का रिजल्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सस्पेंस खत्म : HRD मंत्री निशंक ने बताया कब जारी होगा CBSE-10वीं का रिजल्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये साफ कर दिया है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे सीबीएसई का रिजल्ट आज आएगा. सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है. डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है.

CBSE 10वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें. अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें. इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे. डिटेल्स भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Share This Article