Haridwar : विवाहिता की संदिग्ध मौत, जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार, अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विवाहिता की संदिग्ध मौत, जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार, अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
appnuttarakhand news

हरिद्वार : उत्तर प्रदेश के नन्हेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद  मृतका के परिजनों के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव के सुभाष ने अपनी बेटी संयोगिता की शादी 18 अप्रैल 2014 को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के नन्हेड़ा गांव निवासी सुनील के साथ की थी। मृतका के पिता सुभाष ने बताया कि विवाह में अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया गया था मगर इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया संयोगिता के प्रति ठीक नहीं था ।आए दिन दहेज कम लाने की वजह से मारपीट की जाती थी जिसको लेकर संयोगिता ने अपने मायके वालों से भी बातचीत की मायके वालों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन इसके बावजूद भी मारपीट की जाती रही जिसका फैसला मायके पक्ष वालों ने पंचायत में भी निम्टाया था।

फोन कर बताया उनकी बेटी की मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है-पिता

पिता ने बताया कि मायके वालों ने अपनी बेटी को शांत रहने के लिए कहा। संयोगिता के दो बच्चे हैं। बच्चों की लालन पोषण के लिए संयोगिता यह सब बर्दाश्त करती रही और अपने बच्चों की खातिर ससुराल में पति द्वारा उत्पीड़न को बर्दाश्त करती रही। 28 अप्रैल को नन्हेड़ा गांव से किसी ग्रामीण द्वारा लक्सर के पीपली में संयोगिता के परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। आनन-फानन में संयोगिता के परिजन नन्हेड़ा गांव पहुंचे मगर तब तक ससुराल पक्ष वालों ने संयोगिता का अंतिम संस्कार कर दिया।

ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप

संयोगिता के परिजनो ने वहां पहुँचकर सारी घटना की जानकारी की तो सारा मामला खुल कर सामने आया।परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए देवबंद थाना उत्तर प्रदेश में पुलिस को तहरीर दी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संयोगिता के पति सुनील दोनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अवैध संबंध के चलते हत्या का शक

वहीं इस बाबत संयोगिता के माता पिता ने सुनील पर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर हमारी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और उस को प्रताड़ित किया जाता था। वही संयोगिता की बहन  रीना ने बताया कि मेरी बहन की शादी नन्हेड़ा गांव के सुनील से हुई थी। जीजा सुनील शुरू से ही उनकी बहन को परेशान और मारपीट करता था। इसके संबंध किसी और महिला से भी थे जिसके चलते हमारे जीजा ने हमारी बहन की हत्या कर दी और जब हम लोगों को सूचना मिली हम वहां पहुंचे तो बेड पर भी निशान दिखाई दिए और हमें बगैर बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

Share This Article