National : Sushil Modi: किस कैंसर के कारण हुई सुशील मोदी की मौत, जानें लक्ष्ण और बचाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sushil Modi: किस कैंसर के कारण हुई सुशील मोदी की मौत, जानें लक्ष्ण और बचाव

Renu Upreti
2 Min Read
Sushil Modi died due to which cancer?
Sushil Modi died due to which cancer?

दिल्ली के एम्स मे बीती रात बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। लगभग 6 महीने तक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे सुशील मोदी ने 13 मई की रात में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे राजनीतिक गलियारें में शोक की लहर है। सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे। कुछ समय पहले ही उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी। उन्होनें कहा था कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं जिस कारण वो चुनावों में अपनी भूमिका नहीं निभा पाएंगे। आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आइये जानते हैं कौन से कैंसर से सुशील मौदी जूझ रहे थे और इसके क्या लक्ष्ण होते हैं।

Sushil Modi को कौन सा कैंसर था?

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को गले का कैंसर था। ये कैंसर धीरे धीरे उनके फेफड़ों तक पहुंच गया था। इस वजह से उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद उनका इलाज दिल्ल के एम्स में चल रहा था।

क्या होते हैं गले के कैंसर के लक्ष्ण?

  • अगर बार-बार खांसी की समस्या हो।
  • किसी को खाना निगलने में तकलीफ हो और ये समस्या लगातार बनी रहे।
  • आवाज में बदलाव, गले में खराश, बलगम के साथ खून आना
  • गर्दन में सूजन आना भी गले के कैंसर के लक्ष्ण में से एक है।
  • खाना खाते समय गले में दर्द होना
  • कान में दर्द
  • तेजी से वजन कम होना

गले के कैंसर के कारण?

गले का कैंसर ज्यादा और लगातार धूम्रपान करने से हो सकता है।

तंबाकू का सेवन भी गले के कैंसर का एक कारण है।

कैसे करें बचाव?

कोई भी कैंसर हो वो जानलेवा हो सकता है यदि समय रहते उसका इलाज न किया जाए। अगर आपको कोई भी कैंसर का लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। लक्ष्ण दिखने के बाद लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।

Share This Article