National : कुछ दिन पहले सुशांत की पूर्व मैनेजर ने की थी आत्महत्या, आखिर क्या है सच्चाई? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुछ दिन पहले सुशांत की पूर्व मैनेजर ने की थी आत्महत्या, आखिर क्या है सच्चाई?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsआज पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। जी हां मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव पंखे से लटका मिला। सुशांत सिंह राजपूत 30 साल के थे।

एक्स मैनेजर ने की थी 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या 

वहीं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुशांत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड में इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था, जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं. वहीं अब लोगो दोनों मामलों को जोड़कर देख रहे हैं कि जरुर कुछ तो कनेक्शन हैं इन दोनों मामलों में। पहले एक्स मैनेजर और अब उसी एक्स मैनेजर के बॉस ने खुदकुशी क्यों की।

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. उनके घर से कई ऐसे कागजात और दवाई मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है.

Share This Article