Highlight : अकेले रहते थे सुशांत, 6 महीने से थे ड्रिप्रेशन में, मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अकेले रहते थे सुशांत, 6 महीने से थे ड्रिप्रेशन में, मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsछोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उनका शव पंखे से लटका मिला। घर के नौकर ने फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल, आत्महत्या के किसी कारण का पता नहीं चला है. एक्टर सोशल मीड‍िया पर पिछले कुछ समय से एक्ट‍िव थे. उनका आख‍िरी पोस्ट अपनी मां के नाम है.

सुशांत सिंह ने लिखा था कि आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत’. बता दें सुशांत की मां का देहांत बहुत पहले हो चुका था. जब सुशांत 16 साल के थे, उसी वक्त उनकी मां चल बसी थी. वे अपनी मां के बहुत करीब थे. वे कई बार सोशल मीड‍िया पर मां के प्रति प्रेम को जता चुके हैं.

बता दें सुशांत बांद्रा के घर में अकेले रहते थे. जानकारी मिली है कि 6 महीने से वो डिप्रेशन में थे।पुलिस पड़ोसियों और दोस्तों से पूछताछ करेगी। क्योंकि जानकारी मिली है कि उनके साथ कुछ दोस्त थे। खबर है कि दरवाजा तोड़कर उनके दोस्त अंदर पहुंचे. वहां उन्होंने सुशांत को पंखे से लटकता पाया.

Share This Article