Sports : Surya Kumar Yadav: पैर में पट्टी और बैसाखी का सहारा लिए नज़र आए सूर्यकुमार यादव, देखिए वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Surya Kumar Yadav: पैर में पट्टी और बैसाखी का सहारा लिए नज़र आए सूर्यकुमार यादव, देखिए वीडियो

Uma Kothari
3 Min Read
suryakumar yadav

Surya Kumar Yadav: भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल है। घुटने की चोट के चलते वो टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें की दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब वो लम्बे समय के लिए टीम से बाहर हो गए है। ऐसे में सूर्यकुमार ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है।

सूर्य कुमार यादव ने वीडियो किया पोस्ट

बैट्समैन सूर्य कुमार यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नज़र आ रहे है। साथ ही उनके पैर में प्लास्टर भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर कर सूर्य ने कैप्शन लिखा “थोड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहूंगा कि चोट कभी भी मजेदार नहीं होती हैं।

हालांकि, मैं इसे अपने तरीके से संभालूंगा और जल्द ही पूरी तरह फिट होकर वापसी करने का वादा करता हूं। तब तक के लिए उम्मीद करता हूं कि आप सभी छुट्टियों के समय का मजा ले रहे हैं और हर दिन छोटी-छोटी खुशियों का आनंद ले रहे हैं।”

सूर्यकुमार की इस वीडियो में फिल्म वेलकम का डायलॉग बैकग्राउंड में चल रहा है। वेलकम फिल्म का डॉयलोग “मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन उदय भाई को गुस्सा दिला दिया…” सूर्य ने लगाया हुआ है।

https://twitter.com/ishanjoshii/status/1738553517416354003

सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान लगी चोट

बता दें की सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में वो अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज का आगाज है। टीम में सूर्य की वापसी फरवरी में हो सकती है। खबरों की माने तो अपनी फिटनेस को टेस्ट करने के लिए बैट्समैन आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खलेंगे।

फिट होने में सूर्या को लग सकता है समय

एनसीए की मेडिकल साइंस टीम के मुताबिक सूर्य को ठीक होने में छह हफ्ते का टाइम लग सकता है। जिसके चलते वो अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेनेगे।

बता दें की अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। जिसमें हार्दिक पंड्या का खेलना भी मुश्किल है। ऐसे में रोहित शर्मा टीम में वापसी कर सकते है। अगर रोहित टीम में शामिल नहीं होंगे तो रवींद्र जडेजा या जसप्रीत बुमराह में से एक टीम की कप्तानी कर सकते है।

Share This Article