फिल्म एनिमल में बॉबी देओल (Bobby Deol) को खलनायक की भूमिका में लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में उन्होंने अबरार किरदार की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद एक बार फिर अभिनेता विलेन के रोल में दिखाई देंगे। साउथ की फिल्म कंगुवा (Kanguva) में बॉबी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर सूर्या (Surya) लीड रोल में है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर (Kanguva Trailer OUT) रिलीज कर दिया है।
फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज (Kanguva Trailer OUT)
जब से मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। तभी से ही लोगों के बीच फिल्म कंगुवा को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म में लोगों की दिल्चस्पी और बढ़ गई जब इस फिल्म से बॉबी देओल का नाम जुड़ा। ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जिसमें बॉबी खूंखार विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत बॉबी से ही होती है। ये फिल्म एक ऐसे योद्धा की कहानी को दर्शाता है। जो अपने ग्रुप को बचाने के लिए हैवान से लड़ जाता है। इस फिल्म में 1700 के दशक से लेकर 2023 तक का टाइम पीरियड दिखाया गया है। 500 साल की यात्रा कर रहे उस हीरो को एक मिशन पूरा करना है।
विलेन की भूमिका में छाए बॉबी देओल
ट्रेलर की शुरुआत में आईलैंड, घने जंगल और खून-खराबा दिखाया जाता है। शुरुआत में बॉबी देओल भी स्क्रिन पर नजर आते है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि बॉबी एक राक्षस के रूप में है। ऐसे में राक्षस बने बॉबी से मासूम लोगों को बचाने के लिए हीरो सूर्या की एट्री होती है। इस फिल्म में वो कंगुवा का रोल अदा कर रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट ( Kanguva Starcast)
फिल्म की कहानी शिवा द्वारा लिखी गई है। लीड रोल में सूर्या और बॉबी नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में योगी बाबू, दिशा पाटनी, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। सिनेमाघरों में फिल्म 10 अक्टूबर को दस्तक देगी।