Highlight : वन रावत व वन राजि जनजाति का अस्तित्व खतरे में, हाईकोर्ट ने समाज कल्याण विभाग से मांगी रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वन रावत व वन राजि जनजाति का अस्तित्व खतरे में, हाईकोर्ट ने समाज कल्याण विभाग से मांगी रिपोर्ट

Yogita Bisht
3 Min Read
NAINITAL HIGH COURT (2)

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के वनरावत और वनराजि जनजाति समुदाय के अस्तित्व में खतरे को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ में आज समाज कल्याण विभाग के निदेशक कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए।

हाईकोर्ट ने दिए बुनयादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि वे दो सप्ताह के भीतर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा योजित इनके उत्थान के लिए के उत्तराखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर जारी निर्देशों पर अमल करें।

जबकि सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि सरकार बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही है। कोर्ट ने मामले में समाज कल्याण विभाग से 19 फरवरी को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

वन रावत व वन राजि जनजाति का अस्तित्व खतरे में

आपको बता दें कि उत्तराखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से इस मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका में कहा गया कि उत्तराखंड में वन रावत व वन राजि जनजाति का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। इस जनजाति की जनसंख्या लगातार घटती जा रही है। जिसकी वर्तमान जनसंख्या सिमट कर अब लगभग 900 रह गयी है।

वन रावत व वन राजि जनजाति के पास नहीं है बुनयादी सुविधाएं

हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका में कहा गया है कि इस जनजाति के लोगों के पास बुनियादी सुविधाएं तक अब नहीं रही है। इनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रहने खाने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं है। जिसके चलते ये जनजाति विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई है।

सरकार इस जनजाति के वजूद को बनाए रखने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना रही है। जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई कि सरकार उनके अस्तित्व को बचाए रखने के उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।