Big News : मसूरी: धंसती सड़क और भवनों में आई दरारों का सर्वे, निरीक्षण के लिए पहुंची वैज्ञानिकों की टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मसूरी: धंसती सड़क और भवनों में आई दरारों का सर्वे, निरीक्षण के लिए पहुंची वैज्ञानिकों की टीम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
MUSSORIE

 

MUSSORIE

मसूरी में सड़क धंसने और भवनों में आई दरार को लेकर भू-वैज्ञानिकों और भू-तकनिकी सर्वेक्षण समिति के सदस्यों ने मसूरी की लंढौर बाज़ार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया। सर्वे के लिए टीम ने एक सप्ताह का समय माँगा है। इसके आधार पर टीम रिपोर्ट तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी।

रिपोर्ट आने के बाद ही नए निर्माण पर होगा निर्णय

रिपोर्ट आने के बाद ही मसूरी में नए निर्माण को लेकर निर्णय लिया जाएगा।भू-वैज्ञानिकों की टीम ने लंढौर के होटल, जैन मंदिर के पास की सड़क धंसने और भवनों में आई दरारों के साथ ही साउथ रोड, टिहरी बाईपास रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम में शामिल उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने बताया कि शासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। जो मसूरी में भू-धंसाव की स्थिति का निरीक्षण कर रही है।

टीम सर्वे के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसमें विशेषज्ञ सुझाव देंगे कि भू-धंसाव से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नए निर्माण पर रोक लग सकती है लेकिन सब जगह रोक लगे ऐसा भी संभव नही है। उधर, मसूरी में कई भवन ऐसे हैं जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है। ऐसे में भूकंप की दृष्टि से यह काफी खतरनाक बने हुए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।