हरिद्वार: करोड़ों की स्काॅलरशिप घोटाले में नाम आने के बाद एसआईअी से बचने के प्रयास कर रहे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल एसआईअी के सामने सरेंडर करेंगे। एसआईअी ने कुछ दिनों पहले उनके घर पर वसूली के लिए कुर्ती नोटिस चस्पा किया था।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल का कहना है कि वकील की सलाह पर सरेंडर करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि उनको बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।