Entertainment : 'इनके दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें...' सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को लगाई फटकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘इनके दिमाग में गंदगी भरी है, ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें…’ सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को लगाई फटकार

Uma Kothari
3 Min Read
supreme court on Ranveer Allahbadia

आज कल यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) विवादों में घिरे हुए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के ऊपर अभद्र सवाल पूछा था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अब तक बवाल मचा हुआ है।

कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। ऐसे में अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई है। रणवीर के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट ने कहा कि उनके दिमाग में गंदगी भरी हुई है। ऐसे व्यक्ति का केस कोर्ट क्यों सुनें।

कोर्ट ने क्या कहा? (Supreme Court on Ranveer Allahbadia)

मंगलावार यानी आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की। जिसमें उन्होंने रणवीर अलाहाबादिया को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप लोगों के माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी है।
अदालत ने आगे कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा।” बता दें कि कोर्ट ने रणवीर को बिना इजाजत देश से बाहर ना जाने के भी आदेश दिए। साथ ही पासपोर्ट पुलिस को जमा कराने को कहा।

रणवीर अलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ असम, महाराष्ट्र और जयपुर में दर्ज मामलों को एक साथ जोड़ने पर विचार करते हुए उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि रणवीर को जांच में पूरी तरह सहयोग करना होगा। अगर उन्हें किसी भी तरह की धमकी या खतरा महसूस होता है तो वे महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

पूरा विवाद आखिर है क्या?

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में रणवीर अलाहाबादिया गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर बेहद अभद्र सवाल पूछा। इस एपिसोड की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद कई जगहों पर रणवीर के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई गईं। बता दें कि असम, महाराष्ट्र और जयपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Share This Article