Trending : महोबा के धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में छपी थी Sunny Leone की तस्वीर, पुलिस को क्या पता चला? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महोबा के धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में छपी थी Sunny Leone की तस्वीर, पुलिस को क्या पता चला? जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Sunny Leone was printed in the admit card of Mahoba's Dharmendra
Sunny Leone was printed in the admit card of Mahoba's Dharmendra

यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में एक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड चर्चा में है। उसके एडमिट कार्ड में Sunny Leone की फोटो लगी हुई है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही नाम है। उसका कहना है कि जब उसने शुरु में अपना एडिमिट कार्ड निकलवाया था तब उसकी फोटो ही थी, लेकिन पता नहीं कैसे बाद ये बदल गया। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

इस अभ्यार्थी के एडमिट कार्ड में छपी Sunny Leone

बता दें कि जिस उम्मीदवार के पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी फोटो लगी थी, उसका नाम धर्मेंद्र कुमार है। धर्मेंद महोबा जिले का रहने वाला है। सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायल होने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरु कर दी है। परीक्षार्थी धर्मेंद्र का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो कहां से आई और कैसे आई इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

धर्मेंद्र कुमार ने क्या बताया

पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनों को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है। वहीं रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और उससे पूछताछ की। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसने महोबा में एक कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केंद्र कन्नौज आया था। मगर एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपने के कारण वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने धर्मेंद्र से गहनता से पूछताछ की। अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share This Article