Entertainment : Gadar 2: सनी देओल की फिल्म में हुए 10 बदलाव, बदलें गए ये डायलॉग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म में हुए 10 बदलाव, बदलें गए ये डायलॉग

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Gadar Ek Prem Katha

बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म ११ अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) दिए जाने से पहले कुछ बदलाव किए गए है।

’10 कट्स के बाद मिला सर्टिफिकेट

फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते है। लेकिन फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने से पहले फिल्म में दस कट लगाए गए है। मेकर्स को सर्टिफिकेट लेने के लिए सेंसर बोर्ड के आगे झुकना पड़ा।

 ‘हर हर महादेव’ को बदला गया

फिल्म के एक सीन में दंगे फ़सात कर रहे लोग ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते है। सीबीएफसीने इसे हटाने के आदेश दिए है। फिल्म के इस डायलॉग को कट कर दिया गया है। फिल्म में मौजूद शिव टांडव श्लोक भी काटा गया है।  ‘अखंड है…वो संग है’ से रिप्लेस किया गया है।

तिरंगा’ को चेंज कर किया ‘झंडा’

फिल्म में गाली को चेंज कर  ‘इडियट’ कर दिया गया है। ‘तिरंगे’ को ‘झंडे’ से रेप्लस किया गया है। डिफेंस मिनिस्टर को रक्षा मंत्री किया गया है। यह तक की फिल्म के गाने में भी बदलाव किए गए है। ‘बता दे सखी’ को बदलकर  ‘बता दे पिया कहां बिताई शाम’ किया गया है।

फिल्म में भगवग गीता और  कुरान को ध्यान में रखते हुए एक डायलॉग चेंज किया है। फिल्म के डायलॉग ‘दोनों एक ही तो हैं। बाबा नानक ने भी यही कहा है’ को ‘एक नूर ते सब जग उपजे। बाबा नानक ने भी यही कहा है’  से रिप्लेस किया है। सीबीएफसी को मेकर्स द्वारा  फिल्म में यूज किए गए मंत्रों और श्लोक का ट्रांसलेशन देना पड़ा।

 सीबीएफसी को सबमिट किए डॉक्युमेंट्री एविडेंस

10 बदलाव  के साथ मेकर्स ने सीबीएफसी को डॉक्युमेंट्री एविडेंस भी दिए। जो की फिल्म में दर्शाए गए 1971 के इंडिया-पाकिस्तान वॉर से जुड़े है। इन् सब के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया।

फिल्म की कहानी 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर आधारित है। इस वॉर से  फिल्म के मुख्य किरदार तारा सिंह और सकीना की जिंदगी में क्या बदलाव आते है। ये दर्शाया गया है। बता दें की फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार  से शुरू हो गई है।

Share This Article