Entertainment : धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन पर सनी देेओल ने कहा, 'मेरे पिता कुछ भी… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धर्मेंद्र-शबाना के किसिंग सीन पर सनी देेओल ने कहा, ‘मेरे पिता कुछ भी…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sunny deol_1

रणवीर और आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर यूजर रणवीर और आलिया के अभिनय की तारीफ कर रहे है। तो वही फिल्म में धर्मेंद्र-शबाना का किसिंग सीन भी खूब सुर्खिया बटोर रहा है। ऐसे में अब सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रियेक्ट किया है।

धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर किया रिएक्ट

सनी देओल ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म में धर्मेंद्र के किस सीन के ऊपर जवाब दिया। उन्होंने कहा की मेरे पिता ही एक ऐसे एक्टर है जो कुछ भी कर सकते है। आगे वो कहते है की मई ज्यादा फिल्में नहीं देखता। मैं खुद की भी बहुत कम फिल्में देखता हूं।’

कैसे कर सकता हूं पिता से सीन की बात

आगे सनी कहते है की उनकी इस सीन को लेकर अपने पिता से कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा मैं कैसे इस बारे में अपने पिता से बात कर सकता हूं। वो एक ऐसे इंसान है जो अपने साथ सबुक रखते है।’

धर्मेंद्र ने रोमांटिक सीन पर कहा ये

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का मुंबई में एक इवेंट था। तब धर्मेंद्र को रणवीर सिंह ने उनके किस सीन के बारे में बात करने को बोला। जिसपर धर्मेंद्र ने बड़े ही मजे में कहा ‘ मैं फिल्म के प्रीमियर में नहीं आ सका लेकिन मुझे काफी सारे मैसेज फैंस से मिले है। मैंने उन्हें कहा की ये तो दाए हाथ का खेल है।’

Share This Article