National : Sunita Williams अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रचेंगी इतिहास, अंतरिक्ष से डालेंगी वोट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sunita Williams अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रचेंगी इतिहास, अंतरिक्ष से डालेंगी वोट

Renu Upreti
2 Min Read
Sunita Williams will create history in the US presidential elections, will cast her vote from space

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नाम एक और उपलब्धि दर्ज होने वाली है। वो अंतरिक्ष से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाली है। बता दें कि सुनीता कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। ऐसे में अब वो धरती की सतह से करीब 400 किमी की दूरी से मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगी। इसके साथ ही सुनीता अंतरिक्ष से मतदान देने वालों के लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा लेंगी। हालांकि अतंरिक्ष से मतदान करने वाली सुनीता पहली अमेरिकी नहीं है।

बता दें कि इसी साल अगले महीने यानी नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। इस चुनाव में ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कमांडर सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से ही वोट देने के लिए तैयार हैं। वहीं स्पेस से वोट डालने वाले पहले अमेरिकी मतदाता डेविड वुल्फ हैं। उन्होनें 1997 में मतदान किया था। पिछले चुनाव में केट रुबिन्स ने यह उपलब्घि हासिल की थी।

ऐसे करेंगी Sunita Williams मतदान

बता दें कि सुनीता को एब्सेंट बैलेट पहले हासिल करना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सुनीता ISS के कंप्यूटर के जरिए इलेक्ट्रिक बैलेट फॉर्म भरेंगी।

5 नवंबर को होगा मतदान

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति के लिए मतदान होना है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं। जबकि डेमोक्रेटिक की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में है।

Share This Article