पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और अब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर दिल्ली की राउज ऐवेन्यु कोर्ट ने केजरीवाल को भेजा है। पति की मुश्किलों को बढ़ता देख सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल का गुस्सा काफी भड़क गया है। उन्होनें एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए तानाशाह के खिलाफ पोस्ट किया है।
एक्स पर दिखा सुनीता केजरीवाल का गुस्सा
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा अभी तक हमेशा ही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।
29 जून तक होगी पूछताछ
बता दें कि कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत पर भेजा है। इसके चलते सीबीआई की टीम 29 जून तक केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी का कहना है कि अभी तक केजरीवाल अपने खिलाफ आरोपों को टालते आ रहे थे।