Uttarakhand : उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग, देखें तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
sunil grover in kunjapuri mela photo1

जाने माने हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील ग्रोवर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर आए हुए थे। जहां वो कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में शामिल हुए। मशहूर कॉमेडियन का शो देखने के लिए नरेंद्र नगर के पालिका के पंडाल में लोगों की भीड़ देखने को मिली। देश के साथ साथ विदेशो में अपनी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे। ऐसे में पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया।

उत्तराखंड पहुंचे फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

बता दें कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की चौथी सांस्कृतिक में कलाकार सुनील ग्रोवर अपना शो करने आए हुए थे। जहां पर उन्होंने अपने गुत्थी के फेमस किरदार में लोगों को हंसाया। गुत्थी के किरदार के बाद सुनील डॉक्टर की वेशभूषा पहनकर वहां मौजूद लोगों का चेकअप भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की भीड़ में एक युवती के साथ डांस भी किया। सुनील का शो देखकर वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

sunil grover in kunjapuri mela

कुंजापुरी मेले में खूब जमाया रंग

अपनी हास्य कला से सुनील ने लोगों का रात भर मनोरंजन किया। शो शुरू होने पर लोगों ने सुनील का तालियों से जोरदार स्वागत भी किया। अपने शो के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बाते भी की। अपने शो से उन्होंने लोगों को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अंत तक लोग सुनील का शो देखने के लिए पंडाल में जमे रहे।

Share This Article