Highlight : रविवार शाम आंधी ने कुमाऊं में मचाया कहर, एक की मौत, पेड़ गिरने से कई सड़कें बाधित, घंटों फंसे रहे लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रविवार शाम आंधी ने कुमाऊं में मचाया कहर, एक की मौत, पेड़ गिरने से कई सड़कें बाधित, घंटों फंसे रहे लोग

Yogita Bisht
2 Min Read
पेड़ गिरने से एक की मौत

रविरा को पहाड़ों पर मौसम बदला और तेज आंधी आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा में आंधी-तूफान में पेड़ गिरने के कारण जहां रानीखेत उर्स में एक की मौत हो गई। तो वहीं द्वाराहाट-घिंघारीखाल सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई। इसके साथ ही पेड़ गिरने के कारण मरचूला-देघाट हाईवे भी जाम रहा।

आंधी ने कुमाऊं में मचाया कहर, एक की मौत

रविवार को मौसम की बेरूखी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रानीखेत में उर्स मेले में आंधी आने से एक पेड़ गिरने से एक व्यापारी की दबने से मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पेड़ गिरने से मरचूला-देघाट हाईवे रहा जाम

रविवार शाम को अंधड़ से पेड़ गिरने से अल्मोड़ा के प्रमुख मरचूला-देघाट हाईवे पर आवाजाही बाधित रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। बारिश होने के कारण यात्रियों को वाहनों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। पेड़ गिरने के कारण सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन एक घंटे तक फंसे रहे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पेड़ को हटवाकर आवाजाही शुरू करवाई।

दो घंटे बंद रही द्वाराहाट-घिंघारीखाल सड़क

अंधड़ में द्वाराहाट-घिंघारीखाल सड़क पर भी पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के कारण सड़क पर जो घंटे तक आवाजाही ठप रही। जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे बाद स्थानीय लोगों ने पेड़ को काटकर सड़क को खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया।

चंपावत में पेड़ गिरने से तीन सड़क बंद

चंपावत में भी रविवार को आंधी का कहर देखने को मिला। रविवार शाम आई आंधी में जिले की तीन सड़कें सीमांत मंच-तामली, मीना बाजार और वल्सों में पेड़ गिर गए। जिस कारण इन मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक सड़क को खोलने का काम जारी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।