Sunday Box Office: हाल ही में सिनेमाघरों में कई सारी फिल्मों ने दस्तक दी है। पिछले महीने शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई। जो अभी भी दर्शकों का मनोरजन कर रहीं हैं। इसके साथ ही यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
जिसके बाद एक मार्च को रिलीज हुई ‘लापता लेडीज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। दूसरी ओर अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान’ को भी रिलीज हुए तीन दिन हो गए है। ऐसे में चलिए जानते है की बाक्स ऑफिस में इस फिल्मों का हाल कैसा रहा।
शैतान (Shaitaan)
8 मार्च को अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन काफी बेहतरीन ओपनिंग की। जिसके बाद वीकएंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला।

विकास बहल द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पंसद आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की। तो वहीं शनिवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में तीन दिन में फिल्म की टोटल कमाई 54 करोड़ हो गई है।
लापता लेडीज (Laapataa Ladies)
किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भी काफी तारीफ मिल रही है। लेकिन लोगों की तारीफ का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नही मिल रहा है। फिल्म ने 10वें दिन 1.10 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में 10 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.63 करोड़ हुआ है।
आर्टिकल 370 (Article 370)

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 अभी तक सिनेमाघरों पर लगी हुई है । फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। 17वें दिन आर्टिकल 370 ने 3.35 करोड़ की कमाई की है। अब तक फिल्म ने 65.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)

9 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों नें रिलीज की गई थी। ऐसे में अभी तक फिल्म थिएटर्स में कायम है। फिल्म ने 30वें दिन 60 लाख का कारोबार किया। वहीं रविवार यानि 31वें दिन 73 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई अबतक 83.58 करोड़ हो गई है।