Dehradun : IAS अकादमी में आत्महत्या से मचा हड़कंप, महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS अकादमी में आत्महत्या से मचा हड़कंप, महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
MRATAK

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है. इसके साथ ही युवक ने मेकअप भी किया हुआ था.

IAS अकादमी में आत्महत्या से मचा हड़कंप

मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में उस समय हड़कंप मच गया जब अकादमी में कार्यरत एक 22 साल के युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ के कमरे से मिला. युवक ने स्टाफ के कमरे में ही रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात तो ये थी की युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है.

महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव

बता दें युवक ने साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ ही मेकअप भी किया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्टाफ के कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

पंतनगर से भी सामने आया था ऐसा मामला

बता दें ठीक इस तरह का मामला पंतनगर से भी सामने आया था. एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक इंचार्ज का शव अपने कमरे में पंखे से लटका मिला था. मृतक के माथे पर बिंदी, होंठो पर लिपस्टिक और नाईट ड्रेस में मृतक को देख सब हैरान थे की आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।