Entertainment : The Archies Trailer: सुहाना-खुशी और अगस्तय की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, दोस्ती और रोमांस से है भरपूर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Archies Trailer: सुहाना-खुशी और अगस्तय की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, दोस्ती और रोमांस से है भरपूर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
the archies

The Archies Trailer Out: बॉलीवुड स्टार किड्स से भरी फिल्म ‘द आर्चीज़’ का आज मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जोया अख्तर के द्वारादिरेट की गयी इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स के स्टारकिड्स नज़र आने वाले है। इस फिल्म से कईं स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है।

बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे स्टार किड्स

इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है।

इनके अलावा मिहिर आहूजा, युवराज मेंदा वेदांग रैना और अदिति सहगल भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म के पोस्टर और गाने रिलीज़ होने के बाद मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

दोस्ती-रोमांस से भरपूर है ‘द आर्चीज़’ का ट्रेलर

‘द आर्चीज़’ के प्लॉट के बारे में बात करें तो ये 1950 और 1960 के दशक पर आधारित है। जिसमें हमें 1960 के रिवरडेल की झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर में 17 साल की उम्र के आर्ची एंड्रयूज (अगस्त नंदा), बेट्टी कपूर (खुशी कपूर), वेरोनिका लॉज (सुहाना खान), जगहेड आदि कलाकार अपनी लाइफ एन्जॉय करते दिखाई देते है।

इस फिल्म में अगस्त, खुशी और सुहाना के बीच लव ट्रायंगल भी देखा जा सकता है। इनकी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ग्रीन पार्क को वेरोनिका के पिता अपने बिजनेस के चलते एक ग्रैंड होटल बनाने का सोचते है। जिसके बाद ये सभी टीनएजर पार्क को बचाने का फैसला करते है।

‘द आर्चीज़’ के ट्रेलर में स्टारकिड्स ने किया इंप्रेस

ओवरऑल ट्रेलर काफी फन है। दर्शक ट्रेलर देख सुहाना, खुशी और अगस्तय की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। ट्रेलर में दोस्ती, रोमांस और इमोशन सब है। ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है।

कब होगी ‘द आर्चीज़’ रिलीज?

बता दें की स्टारकिड्स जोया अख्तर की डायरेक्ट की गई फिल्म से डेब्यू कर रहे है। फिल्म ‘द आर्चीज़’ कॉमिक बुक पर आधारित है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।

Share This Article