Nainital : हल्द्वानी कोतवाली में बवाल : सूडान के युवक ने की पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी कोतवाली में बवाल : सूडान के युवक ने की पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी, वीडियो वायरल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
haldwani police

हल्द्वानी के कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है युवक अचानक कोतवाली के भीतर घुसकर आक्रामक हो गया. देखते ही देखते युवक पुलिसकर्मियों से बदतमीजी पर उतर आया. किसी तरह पुलिस ने युवक को काबू कर हिरासत में लिया.

सूडान के युवक ने की पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी

घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूडान का रहने वाला यह युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक होकर घुस आया. जहां वह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. जिस वजह से पुलिसकर्मी जमीन पर जा गिरे.

स्थानीय युवक से हुई थी कहासुनी

बताया जा रहा है कि दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे. इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और वह सूडानी युवक कोतवाली आ धमका. जहां वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पुलिसकर्मियों ने युवक को बमुश्किल काबू में कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक को चेतावनी देकर छोड़ा

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया था. जांच में युवक के सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण कूटनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से संयम बरता गया है. हालांकि युवक की गतिविधियों पर अब भी नजर रखी जा रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।