देहरादून: कोरोना महामारी के कारण कैदियों को भी बिना जांच के जेल नहीं भेजा जा रहा है। देहरादून जिला कारागार समेत अन्य कारागारों में कैदियों को लेजाने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उसके बाद जेल में भी 14 दिनों लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सुद्धोवाला जेल में भी क्वारंटीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन किया जा रहा है। फिलहाल गैर जमानती और संगीन मामलों के आरोपियों को ही जेल भेजा जा रहा है। बाकी मामलों में थानों से ही जमानत दी जा रही है।
जेल पहुंचने वाले नए बंदियों के लिए अलग से क्वारंटीन बैरक बनाई गई है। क्वारंटीन पूरी होने के बाद दूसरी बैरक में भेजा गया है। लॉकडाउन के चलते बंदियों की मुलाकात पर रोक है। किसी भी बंदी से परिजनों को नहीं मिलने दिया जा रहा है। वकीलों के जरिये ही फोन पर बात हो रही है।