Big News : प्रदेश में व्यवस्थाओं के ऐसे हाल, पेंशन निकालने के लिए डोली से सात किमी दूर बुजुर्ग को पहुंचाया बैंक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में व्यवस्थाओं के ऐसे हाल, पेंशन निकालने के लिए डोली से सात किमी दूर बुजुर्ग को पहुंचाया बैंक

Yogita Bisht
3 Min Read
पिथौरागढ़-compressed

प्रदेश में पहाड़ों पर अक्सर अव्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर फिर पिथौरागढ़ से सामने आई है। जहां पेंशन निकालने के लिए एक वृद्धा को सात किमी डोली पर बैठकर बैंक ले जाया गया।

पहाड़ों पर बदहाल व्यवस्थाओं से परेशान जनता

पिथौरागढ़ में बंगापानी तहसील से व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक 82 वर्षीय बुजुर्ग को पेंशन निकालने के लिए गांव वालों ने सात किमी डोली में बैठाकर बैंक पहुंचाया। ये घटना प्रशासन के कई दावों की पोल खोलती है।

घटना पिथौरागढ़ की बंगापानी तहसील के ग्राम पंचायत माणीधामी की है। यहां के लोग सड़क नहीं होने से बहुत लंबे समय से परेशान हैं। यहां मरीज, गर्भवतियों और पेंशन निकालने के लिए बुजुर्ग लोगों को डोली के सहारे ले जाया जाता है।

डोली के सहारे बुजुर्ग को पहुंचाया बैंक

पिथौरागढ़ की बंगापानी तहसील के ग्राम पंचायत माणीधामी की 82 वर्षीय हेमंती देवी पत्नी फकीर सिंह मेहरा को पेंशन निकालने के लिए जाना था। लेकिन सड़क ना होने के कारण और चलने में असमर्थ होने के कारण उन्हें ग्रामीणों ने डोली से सात किमी उबड़-खाबड़ रास्ता पार कर एसबीआई बंंगापानी पहुंचाया गया।

लंबे समय से ग्रामीण कर रहे सड़क की मांग

लंबे समय से ग्रामीण बंगापानी से माणीधामी तक सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों को सड़क ना होने के कारण कई दिकक्तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन उनकी समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सड़क निर्माण की मांग अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते

ग्रामीणों का कहना है कि मरीज, बुजुर्गों और गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी डोली के सहारा लेना पड़ता है। यहां पर सड़क ना होने के कारण 500 से अधिक लोग परेशान हैं।

इसके साथ ही उनका कहना है कि वो सड़क की मांग को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कार्यालयों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।