Uttarakhand local news: पहाड़ में इन दिनों दो महिलाओं के बीच का प्यार चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इन दोनों के प्यार की चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं। मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है। जहां एक शादीशुदा महिला को एक युवती से प्यार हो गया है। अब युवती महिला के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी है तो महिला को भी इस से कोई ऐतराज नहीं है।
Bageshwar में शादीशुदा महिला को युवती से हुआ प्यार (Married women and girl love story)
Bageshwar से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती और शादीशुदा महिला के प्यार की चर्चा से लोग हैरान है। जहां युवती महिला के साथ रहने की जिद्द कर रही है तो वहीं उसके परिजन उसको समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एक स्कूटी में सवार होकर एक सरकारी सेवा करने वाली महिला कोतवाली पहुंची। महिला ने एक युवती से प्यार करने की बात कर उसके साथ रहने की इच्छा जताई है और पुलिस को एक पत्र दिया।
शादी करने की जिद पर अड़ी
महिला से युवती भी शादी करना चाहती है। दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी हुई हैं। इस मामले में युवती के परिजन युवती को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन युवती मानने के लिए तैयार नहीं है। इसको लेकर रविवार को कोतवाली में घंटों तक ड्रामा चलता रहा। काफी समझाने के बाद पुलिस ने दोनों को घर भेजा। युवती और महिला दोनों के परिजनों को निराश होकर घरों को लौटना पड़ा।
दो बच्चों की मां है महिला
मिली जानकारी के मुताबिक महिला सरकारी सेवा में है और उसका पति भी सरकारी सेवा में है। महिला के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि महिला और युवती बीते एक महीने से साथ भी रह रहे हैं। युवती पिथौरागढ़ की रहने वाली है।
जब युवती के परिजन युवती के लेने आए तो युवती ने जाने से इंकार कर दिया और कहा कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं। दोनों परिवार दोनों की समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन दोनों अपनी जिद्द पर अडी़ हुई हैं। पहाड़ में इस तरह का पहला मामला सामने आने से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।