International News : बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन जारी, हिंसा में 95 मौतें, कर्फ्यू लगा, भारतीय सतर्क रहें, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन जारी, हिंसा में 95 मौतें, कर्फ्यू लगा, भारतीय सतर्क रहें, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Students protest continues in Bangladesh, 95 deaths in violence

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच बांग्लादेश की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से पूरे बांग्लादेश में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। बांग्लादेश में ताजा हिंसा में 95 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस बीच बांग्लादेश में तीन दिन का अवकाश का भी ऐलान कर दिया है। वहीं प्रदर्शनकारी छात्र लगातार पीएम शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं। बांग्लादेश में कर्फ्यू के दौरान फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, मोबाइल इंटरनेट को बंद किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वहीं बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी किया और कहा कि मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबर 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 के ज़रिए संपर्क में रहने की सलाह भी दी गई है।

भारत ने दी सतर्क रहने की सलाह

वहीं भारत ने बांग्लादेश में रहने वाले अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। बांग्लादेश में भारत के सहायक उच्चायोग की तरफ से जारी एक सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा गया. सिलहट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि इस कार्यालय में संपर्क में रहें और सतर्क रहें। किसी आपाता स्थिति में +88-01313076402 पर संपर्क करें।

Share This Article