Haridwar : क्वान्टम यूनिवर्सिटी : बैक पेपर की फीस को लेकर छात्रों ने काटा हंगामा, प्रबंधन पर लगाए उत्पीड़न के आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्वान्टम यूनिवर्सिटी : बैक पेपर की फीस को लेकर छात्रों ने काटा हंगामा, प्रबंधन पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
haridwar

भगवानपुर क्षेत्र स्थित क्वान्टम यूनिवर्सिटी में बैक पेपर की फीस को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी का स्टाफ फीस के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रहा है।

बैक पेपर की फीस को लेकर छात्रों ने काटा हंगामा

छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो फीस पिछले वर्ष 1500 थी उसको बढ़ाकर अब 4000 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है। छात्रों को डरा धमकाकर जबरदस्ती उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं।

प्रबंधन पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

वहीं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर विवेक कुमार ने बताया कि कॉलेज के नियम सबके लिए बराबर हैं। उनको सभी छात्र-छात्राओं को फॉलो करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के नियमानुसार सभी छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस 75% होना अनिवार्य है। फीस बढ़ोतरी को लेकर वाइस चांसलर का कहना है कि जो भी निर्णय है वो छात्रहित को देखते हुए बनाए गए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।