Dehradun : उत्तराखंड : वतन वापसी के लिए छटपटा रहे छात्र, मैट्रो के बेसमेंट में काट रहे दिन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : वतन वापसी के लिए छटपटा रहे छात्र, मैट्रो के बेसमेंट में काट रहे दिन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: यूक्रेन में युद्ध के बीच अब भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। कई छात्र अपने हॉस्टल तो कुछ दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं। देहरादून के कुछ छात्र वतन वापसी के लिए छटपटा रहे हैं। वो किसी तरह मैट्रो स्टेशन के बेसमेंट में दिन काट रहे हैं। कई छात्र पैदल ही पोलैंड की सीमा की तरफ चलने वाले छात्रों की भी कमी नहीं है। देहरादून के छात्रों व अन्य निवासियों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन में छात्र यूक्रेन की आपबीती बयां कर रहे हैं।

वतन वापसी के लिए अब तक आठ छात्र व एक अन्य व्यक्ति हेल्पलाइन में संपर्क कर चुके हैं। हेल्पलाइन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डिफेंस कालोनी निवासी शिवांश रंसवाल यूक्रेन की डैनिलो हैलिट्स्की लवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं। हालात विकट होने के चलते उन्हें जान का खतरा सता रहा है। उनके साथ देश के विभिन्न हिस्सों के तमाम छात्र हैं। सभी समूह बनाकर पैदल ही पोलैंड सीमा की तरफ चल रहे हैं। इसी यूनिवर्सिटी के छात्र रुद्रप्रताप सिंह सजवाण हास्टल में फंसे हैं और यहां से निकलने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

सेवला कलानिवासी लक्ष्य गुप्ता वीएनएमयू यूनिवर्सिटी यूक्रेन के बेसमेंट में हैं। उन्होंने बताया कि बाहर के माहौल में हर तरफ डर नजर आ रहा है। लिहाजा, जान बचाने के लिए बेसमेंट में सहारा लेना पड़ा। नेहरू कालोनी निवासी नियति रामपाल व अजबपुर कलां की रहने वाली श्रेया सिंह खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं।

हालात खराब होने के बाद दो दिन उन्होंने किसी तरह हास्टल में गुजारे। जब राहत की कोई सूरत नहीं दिखी तो दोनों छात्राएं मेट्रो स्टेशन-23 की तरफ चल पड़ीं। जिलाधिकारी ने बताया कि हेल्पलाइन में प्राप्त काल से मिल रही जानकारी को शासन को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों व अन्य व्यक्तियों को सकुशल निकालने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article