Entertainment : Aditya Narayan कॉन्सर्ट विवाद में छात्र का बयान आया सामने, मैनेजर को बताया झूठा, कहा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aditya Narayan कॉन्सर्ट विवाद में छात्र का बयान आया सामने, मैनेजर को बताया झूठा, कहा ये

Uma Kothari
2 Min Read
Aditya Narayan CONCERT CONTROVERY

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का कॉन्सर्ट विवाद सुखियों बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कॉन्सर्ट में आए छात्र का फोन फेक दिया था। इस मामलें के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद मैनेजर ने सफाई में आदित्य नारायण को निर्दोष बताया और छात्र पर सिंगर को परेशान करने का आरोप लगाया। ऐसे में अब छात्र ने अपना पक्ष रखा है।

छात्र का बयान आया सामने

आदित्य नारायण के इवेंट में शामिल हुए छात्र ने मैनेजर को झूठा कहा। साथ ही छात्र ने बताया की सिंगर को किसी ने भी परेशान नहीं किया। छात्र का नाम लवकेश चंद्रवंशी है। वो रूंगटा कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में छात्र ने बताया की ‘कॉन्सर्ट के दौरान वो मंच के सामने खड़ा था। आदित्य परफॉर्म करते हुए सेल्फी के लिए सभी के फोन भी ले रहे थे।’

aditya_narayan HIT FAN VIDEO VIRAL

आदित्य ने माइक से मारा

स्टूडेंट ने आगे कहा की ‘वो मंच के पास ही थे तो उसने भी अपना फ़ोन सिंगर को सेल्फी के लिए दिया। लेकिन आदित्य ने उनके हाथ में माइक से मारा और बिना किसी वजह उनका फ़ोन फेक दिया। छात्र ने कहा की वो सभी के साथ सेल्फी ले रहे थे तो उसने भी अपना फ़ोन सिंगर को दे दिया।’

मैनेजर के बयान को बताया झूठा

इसके अलावा छात्र ने इवेंट मैनेजर के द्वारा कही गई बातों को भी झूठा बताया। छात्र ने कहा ‘लोग कई सारी बातें कह रहे है। लेकिन सच तो ये है की किसी ने भी सिंगर को नहीं मारा। केवल हमने उन्हें फ़ोन सेल्फी के लिए दिया था। स्टूडेंट ने ये भी बताया की उसका फ़ोन फेकने के बाद भी सिंगर सभी के साथ सेल्फी ले रहे थे। केवल सिंगर ही जानते है की उनका मूड कैसा था।

Share This Article