हल्द्वानी में बीए का छात्र अपनी दीदी के बैग से पैसे और भाई का हेडफोन लेकर कही चला गया. घर पर युवक ने एक नोट भी छोड़ा है. जिसमें युवक घर छोड़ने की बात कह रहा है.
भाई और बहन के साथ किराये के कमरे में रहता था छात्र
मामला हल्द्वानी के दुर्गा कॉलोनी का है. जहां किराये में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल बिष्ट अपने कमरे से लापता हो गया. जानकारी के अनुसार छात्र अपने भाई-बहन के साथ रहता था. मूल रूप से तीनों ओखलकांडा के रहने वाले हैं. खुशाल की बहन रेनू बिष्ट ने बताया की वो और उसका भाई सूरज सोमवार रात को घर से बाहर गए थे. इस दौरान उनका छोटा भाई खुशाल कमरे में ही था.
दीदी के बैग से 2500 रुपए निकाल कर छोड़ा घर
रेनू ने बताया जब वो और सूरज वापस लौटे तो खुशाल कमरे में मौजूद नहीं था. इस दौरान उन्हें कमरे में खुशाल का लिखा एक नोट मिला. जिसमे लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है. दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं. मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना. बता दें खुशाल एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है.