Highlight : उत्तराखंड में हाईटेक नकल, यहां परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में हाईटेक नकल, यहां परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र

Yogita Bisht
2 Min Read
CHATGPT से नकल

परीक्षाओं में नकल करने के कई मामले अक्सर सामने आते हैं। लेकिन अल्मोड़ा से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी हैरान कर दिया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक छात्र ChatGPT से नकल करता हुआ पकड़ा गया। इसके साथ ही दो छात्राओं सहित तीन अन्य को भी नकल करते हुए पकड़ा गया है।

परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। परिसर में दो पालियों में बीए, बीएससी, बीकॉम पहले, पांचवें, एमससी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हों इसलिए परिसर में गठित आंतरिक उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान एक छात्र को ChatGPT से नकल करते हुए पकड़ा गया है।

एआई टूल चैट जीपीटी से लिख रहा था सवालों के जवाब

मिली जानकारी के मुताबिक आंतरिक उड़नदस्तों ने दो छात्राओं सहित तीन विद्यार्थियों को भी परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा। प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक एसएसजे परिसर ने बताया कि पहली पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

जबकि दूसरी पाली में बीसीए प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र एआई टूल चैट जीपीटी के माध्यम से सवालों के जवाब लिख रहा था। इसके साथ ही बीए पांचवे सेमेस्ट की एक छात्रा को भी नकल करते हुए पकड़ा गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।