Udham Singh Nagar: बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत।

Udham Singh Nagar: बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SADAK HADSA SE PARIVAR MAI KOHRAM

Udham singh nagar news: उधमसिंह नगर के दिनेशपुर-जाफरपुर रोड में रविवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत (Bike Accident)

Bike Accident हादसा रविवार शाम 7:30 बजे का है। जानकारी के मुताबिक विक्की दिनेशपुर की ओर अपनी बाइक से आ रहा था। दूसरी तरफ देवाशीष अपने साथी अजय मंडल के साथ जाफरपुर की तरफ से आ रहा था।

तभी दिनेशपुर-जाफरपुर रोड के पास मेकदूध फैक्ट्री के सामने दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनो घायल युवको को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

अस्पताल में चिकित्सकों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवाशीष की हालत गंभीर बताते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि अजय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मृतकों और घायल युवक का विवरण

मृतकों की पहचान विक्की राय (28) और देवासीश राय (30) के रूप में हुई। जबकि अजय मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl मृतकों की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।